देशभक्ति का बुलबुला

देशभक्ति का बुलबुला

mobile with apps


देशभक्ति का बुलबुला


कोराना के कहर को देखते हुए आज एंड्रोएड फोन पर सारे चीनी ऐप्स का गहन डिस्कशन चल रहा था टिक टोक बोला यार सुना है सब विरोध कर रहे हे कहीं uninstall ना कर दे हमें डर के कारण हेलो कि आवाज़ नहीं निकली मगर पब जी बोला टेंशन ना ले भाई ,इन लोगो को हमारी लत पड़ी है यूसी ब्राउज़र भी जनता था  झोपो, टोपो, सारे चीनी मोबाइल में तो हम इन बिल्ट हे और चाइनीज मोबाइल इंडिया में भरे पड़े है तभी xender बोला रुक एक मूवी ट्रांसफर कर के बताता हूं  वैसे मुझे तो डर नहीं हे क्यों के इन को अपने चाइनीज सामान के जैसे ऐप्स भी टाइमपास और सस्ते वाले चाहिए हो सके तो बिल्कुल फ्री  Kwai, BigoLive, UpLive हंसते हुए बोले यार ये लोग तो प्राइवेसी पॉलिसी जो चीनी में होती है उस भी साइन कर देते है ,मोबाइल में डेटा चोरी का भी डर नहीं है CM ब्राउज़र बोला , तभी like एप्प बोला हा भाई और देखो तो इन की हिम्मत कल हमारे अनस्टाल का वीडियो हमारे एप्प पर ही बना के भेजा  फेसबुक वहा खड़ा था और खुश था उस ने व्हाट्स अप को भी प्रलोभन दिया क्यों ना एक मुहिम छेड़ी जाए चाइनीज वायरस फैलाने वालों के विरोध किया जाए  फेसबुक के सारे टूल्स यूज कर के काफी रंग बिरंगी पोस्ट डाली गई चाइनीज सामान का विरोध, चाइनीज एप्प अनस्टाल करने से चाइना को करोड़ों का नुकसान
शाम तक लोग अपने पोस्ट पर लाइक और कमेंट देख के बड़े खुश थे उन के अंदर की देशभक्ति की लो शांत थी देशभक्ति का बुलबुला फूट चुका था 

आपके सुझाव एवम् प्रतिक्रिया का स्वागत है

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझाव एवम् प्रतिक्रिया का स्वागत है

Post a Comment (0)

और नया पुराने