माता पिता

माता पिता 

mata pita
चित्र गूगल के साभार से 


पर्याप्त समय था लॉक डाउन के कारण हर बात पर सोचने के लिए इन्वेस्टमेंट, रिश्ते नाते, सुबह सुबह यूट्यूब पर इन्वेस्टमेंट के फंडे देखते हुए लगा मेरे माता पिता कुछ ज्यादा ही चिंता करते है, भावुक है,मुझे समझ नहीं पाते है, उनका मिस मैनेजमेंट है ना सेविंग्स की ,ना हैल्थ का ध्यान रखा पत्नी मॉर्डन है मां समझ नहीं पाती है दोनों सठिया गए हैं शायद " दिमाग सोच रहा था". 

शुरुआत से पढ़ाई में अच्छा होने के कारण पिताजी ने  मुझे शहर के इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाया स्कूल तो प्रतिष्ठ था मगर फीस पिता जी के आर्थिक हैसियत के बाहर थीं  में उन की उम्मीदों पर खरा उतरा आगे उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और प्लेसमेंट भी। कृति भी यही मिली थी पहले जॉब से साथ थे लिव इन में रहने के कारण परिवार नाराज थे मगर हमे कहा परवाह थी अहंकार था जल्द सफलता मिलने का,अंश पेट में था तब शादी की ,घरवालों ने बस आशीर्वाद की खानापूर्ति की थीं रीति रिवाज पता नहीं हुए के नहीं । मां पिताजी बस फोन या व्हाट्स एप्प से टच में थे समयचक्र अपनी चाल चल रहा था पैसा तो भरपूर था समय की व्यस्तता के कारण अंश पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे कृति दुबारा प्रेग्नेंट होने के कारण लीव पर थीं सारा लोड मुझ पर ही था अंश को संभालना कठिन था अकेले रहने के कारण जिद्दी हो गया था कृति को अचानक से हॉस्पिटल लेे जाना पड़ा जल्दबाजी में अंश भी स्लिप हो गया था उस के हाथ में फ्रैक्चर ,उस के भी सारे काम मुझे करने थे.कॉर्पोरेट में अगर टिकना है तो आप को अपने बॉस से संबंध मधुर रखने होते है जो गट्स अपने में नहीं थे वो तो भला हो करोना का अचानक इतनी छुट्टी एक साथ मिल गई मगर सारे सर्वेंट की छुट्टी कर गई 

कृति को अभी 1 वीक और था ड्यू डेट का और कोराना के कारण हॉस्पिटल में भी नहीं रख सकते थे अड़ोसी और पड़ोसी भी सोशल दूरी बनाए हुए थे टेंशन काफी थीं थकान के कारण हल्का बुखार था रात को 3 पेग से ज्यादा हो गई थी और में बुद्धिजीवी बन चुका था ख्याल चल रहे थे दिल में ,माँ के पास पता नहीं ऐसा कोन सा यंत्र था जो दूर से ही मेरे आवाज़ के उतार चढ़ाव को समझ लेती थी और मेरी शारीरिक और मानसिक बीमारियों का ताप बिना थर्मामीटर के समझ लेती ,ऐसा लगता है माँ ने बहुत सारी डिग्रीया छुपा के रखी है कभी कभी लगता है वो साइंटिस्ट है कभी कभी लगता है के वो वैद्य या डॉक्टर है  जिसके काढ़े या घरेलू नुस्खे मुझे हर मर्ज में अक्सीर होते हे कभी कभी लगता है के मनोवैज्ञानिक है जिस से डिस्कशन के बाद दिमाग की उलझन सुलझ जाती है कभी कभी लगता है  माँ आईआईएम से पासआउट होगी कठिन से कठिन समस्या की केस स्टडी मिनटों में सुलझा देती है ऐसा नहीं है के पिता ने डिग्रियां छुपा के नहीं रखी है लगता है के वो पहलवान हे दिन भर हम दोनों भाई बहन को गोदी में लटकाए घूमते है कभी कभी लगता है सेना में कर्नल हे तभी इतना डिसिप्लिन बना पाते है कभी कभी लगता है के कुबेर है हर बार जेब में एक 100 की पत्ती डाल देते है  कभी कभी वो रॉ के एजेंट लगते है कहा क्या कर रहा हूं क्या करने वाला हूं सब पता चल जाता है कभी कभी लगता है वो हल्क या सिंघम है जो अपने बच्चो की रक्षा के लिए विश्व से लड़ने को तैयार है  
सुबह सुबह कृति की आवाज़ से नींद खुली देखो बाहर कोई हे अधखुली आंखों से देखा माँ पिताजी खड़े है पिता जी के चिल्लाने से मेरी खुमारी टूटी जा सामान ले के आ , सामान अंदर रख के गेट लगाया जब तक पिताजी ने जेम्स बॉन्ड के माफिक घर का सारा हाल लेे लिया मां नहा के कृति के पास आ गई और बोली चिंता ना कर बेटी जापे का सारा सामान लाई हूं अंश भी खुश था
लगा सर से एकदम से लोड हट गया आंसू छिपाते हुए बोला पापा आप नहा लो में नाश्ते का अरेंजमेंट करता हूं  शाम को  माँ के हाथ का खाना मिलना था सोचा चलो फिर से बुद्धिजीवी बना जाए 3 पेग के साथ पिताजी की आवाज़ आई मेरा भी बना दे एक पटियाला हाथ पैर फूल गए मगर में जानता था के ये डिटेक्टिव भी है और टैंकर भी है नीचे डायनिंग टेबल पर अंश सिम्पल आलू जीरा और दाल राइस स्वाद लेे के खा रहा है दादी यूं आर ए वंडरफुल शेफ..हाल में शिव और पार्वती जी की बड़ी सी फोटो फ्रेम में मां पिता जी का अक्स दिख रहा था दिल बोला  ईश्वर तू महान है मेरे माँ पिताजी सर्व शक्तिमान है  मेरे फूट फूट कर आंसू निकलने लगे जा कर मां पिता जी की गोदी में छिप कर सुबकने लगा कृति मेरा ऐसा रूप पहली बार देख रही थी अंश हैरान था और में बुद्धिजीवी से फिर से बच्चा बन गया था मेरा अहंकार आंसू के साथ गलते जा रहा था।.

माता पिता ,लघुकथा ,कहानी 


28 टिप्पणियाँ

आपके सुझाव एवम् प्रतिक्रिया का स्वागत है

  1. नमस्ते,

    आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में वार 07 जुलाई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!


    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी बहुत बहुत आभार सर मेरी रचना को शामिल करने के लिए🙏🙏🙏

      हटाएं
  2. जीवन के उतार चढाव का बहुत ही सुंदर वर्णन किया है माता-पिता अपने बच्चों की ख़ामोशी से सूख दुःख का आभास कर लेते है.मर्मस्पर्शी कहानी ...

    जवाब देंहटाएं
  3. माता-पिता की महत्ता युवाओं को विपरीत परिस्थितियों में समझ आती है। थोड़ा पढ़-लिखकर आधुनिक जीवन शैली आत्मसात कर भावात्मक रिश्तों से दूर हो जाना स्वाभाविक है किंतु जन्मदाता अपनी संतान से
    विमुख नहीं हो पाते।
    भावपूर्ण सुंदर संदेशात्मक कहानी सर।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (08-07-2020) को     "सयानी सियासत"     (चर्चा अंक-3756)     पर भी होगी। 
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  
    --

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरी रचना को शामिल करने के लिए बहुत बहुत आभार सर साधुवाद

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही भावपूर्ण कथा या संस्मरण राकेश जी ��������पढ़कर आँखें नम हो गई। माता पिता पर जो लिखा जाए कम हैं। भाव विहल रचना के लिए हार्दिक शुभकामनायें����

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीया रेणु जी धन्यवाद .. ये संस्मरण ही है जिस मैने एक कथा के रूप में लिखा हे 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी राकेश जी मैं समझ गयी थी, पर बहुत शानदार है👌👌

      हटाएं
  8. जीवन की कठिन राह पर मां पिता कितना बड़ा संबल
    है ।
    बहुत सुंदर कथा।

    जवाब देंहटाएं
  9. जीवन के प्रवाह की उंच नीच माँ बाप सहज ही समझ जाते हैं ...
    उनके सामने बच्चे बने रहना हमेशा अच्छा लगता है ... अच्छी संवेदनशील कहानी ...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत खूबसूरत भावों से भरी कहानी ।

    जवाब देंहटाएं
  11. ये तो सच है कि भगवान है, पर धरती पे रूप माँ बाप का उस विधाता की पहचान है।

    💐💐

    जवाब देंहटाएं
  12. उतार चढ़ाव जीवन के ही अंग हैं. बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही अच्छी लघुकथा ,माता पिता ,माता पिता ही रहते है ,उनकी ममता कभी नहीं घटती है

    आस लगाकर बालक पोसा
    कंचन दूध पिलाया
    माता पिता का दोष नहीं है
    कर्म लिखा फल पाया ।

    जवाब देंहटाएं
  14. माता-पिता की अच्छाइयों को बखान करना नामुमकिन है। दिल को छुती बहुत सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपके सुझाव एवम् प्रतिक्रिया का स्वागत है

Post a Comment

और नया पुराने